Terms of the offer
बता दें कि सनातन धर्म के मुताबित, उदयातिथि के अनुसार गणना होती है। ऐसे में 06 जून को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। हालांकि, वैष्णव जन के मुताबिक, 07 जून को निर्जला एकादशी का पर्व मनाई जा रही है। इस साल निर्जला एकादशी के खास मौके पर भद्रावास और वरीयान योग का बेहद दुर्लभ संयोग है।. ये भी पढ़ें- Lal Kitab: किन लोगों की देवता भी करते हैं मदद? निर्जला एकादशी पारण ( Nirjala Ekadashi Paran Timing) सामान्य जन 07 जून को दोपहर 01 बजकर 44 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 31 मिनट तक पारण कर सकते हैं। इस दौरान साधक स्नान-ध्यान कर पूजा-पाठ करें। वहीं, पूजा के बाद अन्न और धन का ... ऐसे में हर साल की तरह 2025 में भी भक्तों के मन में यह प्रश्न है कि निर्जला एकादशी का व्रत 6 जून को रखा जाएगा या 7 जून को। आइए जानते हैं सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।. 6 या 7 जून, कब है निर्जला एकादशी व्रत ( Nirjala Ekadashi 2025 ) Ekadashi 2025 List: साल 2025 की सभी एकादशी व्रत तिथि, पढ़े जनवरी से लेकर दिसंबर तक का पूरा कैलेंडर एकादशी व्रत लिस्ट हिंदी में लाइव हिंदुस्तान पर|