Notebandi Kab Hua Tha? भारत के वित्तीय इतिहास के इतिहास में, 8 नवंबर, 2016 को घोषित नोटबंदी पहल की तरह कुछ ही घटनाएँ इतनी परिवर्तनकारी या उथल-पुथल भरी ... 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया'( RBI) ने आज यानि 19 मई साल 2023 को एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें वो 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जा रही है. The Cycles Of Demonetisation: देश में साल 2016 से पहले भी दो बार नोटबंदी की जा चुकी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उस समय जब नोटबंदी हुई थी तब भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सरकार ने कालेधन को खत्म करने और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नोटबंदी का फैसला किया था।. नोटबंदी कब हुई थी: 8 नवंबर 2016 की रात PM मोदी ने अचानक से राष्ट्र को संबोधित करते हुए 500 और 1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी।