पीसीओडी (PCOD) क्या है, इसके लक्षण, कारण और उपचार के बारे में जानें। India IVF Fertility के विशेषज्ञों से सलाह प्राप्त करें। पीसीओडी महिलाओं में हार्मोन असंतुलन से होने वाली समस्या है, जिसमें अंडाशय में सिस्ट बनते हैं। इसके कारण अनियमित पीरियड्स, बालों का बढ़ना, वजन बढ़ना और गर्भधारण में दिक्कत हो सकती है। सही इलाज से नियंत्रण संभव है।. पीसीओडी फुल फॉर्म ‘पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज’ होता है जिसे आम बोलचाल की भाषा में पीसीओडी कहते हैं। यह महिलाओं को प्रभावित करने वाली एक कॉमन समस्या है जो मुख्य रूप से हार्मोन में असंतुलन के कारण होती है। पीसीओडी से पीड़ित महिला के शरीर में पुरुष हार्मोन यानी एण्ड्रोजन का स्तर बढ़ जाता है एवं अंडाशय पर सिस्ट बनने लगते हैं। पीसीओडी में प्रेगनेंसी हासिल ... पीसीओडी (PCOD) यानी पॉलिसिस्टिक ओवेरियन डिजीज (Polycystic Ovarian Disease) एक ऐसा हार्मोनल डिसऑर्डर (Hormonal Disorder) है, जिससे दुनिया भर में अनगिनत महिलाएं ...